अहिवारा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की एकता, सांस्कृतिक समृद्धि और नवपीढ़ी के प्रोत्साहन पर बल दिया गया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा लोकधारा नवयुवक पंथी नृत्य दल, अहिवारा की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति, जिसने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला को समर्पित इस नृत्य ने समरसता, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर प्रदर्शन किया।
समारोह में समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत समस्त पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही शिक्षा, खेल, कला और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं एवं समाज सेवकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग, महिला प्रतिनिधि एवं विभिन्न जिलों से पधारे समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सतनामी समाज की गौरवशाली परंपराओं और संत गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।