जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जताई सख्ती

       अहिवारा| जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों अकोला, डूमर, मालपुरी खुर्द और कपसदा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और आपदा से प्रभावित मकानों की स्थिति का स्थल निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के दौरान श्रीमती बंजारे ने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

       निरीक्षण में उनके साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, तहसीलदार राधेश्याम वर्मा, पटवारी लोकेश्वर ठाकुर, ग्राम पंचायत डूमर के सरपंच नरोत्तम ठाकुर, मालपुरी खुर्द की सरपंच श्रीमती नमिता शर्मा, ग्राम पंचायत अकोला के सरपंच, जनपद सदस्य एवं अन्य ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

       जिला पंचायत अध्यक्ष ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे के संबंध में भी तहसीलदार को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *