दुर्ग। अडानी फाउंडेशन ACC जामुल के सहयोग से प्राथमिक शाला नंदनी खुंदनी में विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बाउंड्रीवाल के ऊपर तार जाली का पूजन किया गया। इसी अवसर पर किसानों को सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर पाइप का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती खुशबू घनश्याम यादव, ACC जामुल के CSR क्लस्टर हेड श्री जामिल खान, नंदनी खुंदनी माइंस के मैनेजर श्री मुकेश, उपसरपंच श्री लोकेश जैन, पूर्व सरपंच श्री घनश्याम यादव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री बंसल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्प्रिंकलर पाइप प्राप्त करने वाले किसान भी मौजूद रहे और उन्होंने संस्था के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।