राहत पंहुचाने के नाम पर खानापूर्ति कर रही सरकार, बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र/राज्य सरकार विशेष पैकेज की करे घोषणा–दीपक बैज

       जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज के द्वारा संबोधित किया गया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा पूरे बस्तर में पिछले एक हफ्ते में बारिश ने जो कहर बरपाया है। ऐसा मंजर पिछले 100 साल में देखने को नहीं मिला। यह बड़ी त्रासदी है जो बस्तर के लागों को झेलनी पड़ रही है। इस बरसात ने सड़कों, पुल-पुलियों को तबाह किया ही है, आम आदमी की रोजी-रोटी के साधन खेती-बाड़ी सभी बर्बाद हो गये है।

       बाढ़ की स्थिति भयावह है लगातार तीन दिनों तक बस्तर दंतेवाड़ा एवं अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हमने सभी जगह की स्थिति देखी लोग बहुत परेशानी में है खाना पीना दवाइयां कुछ भी नहीं उनके पास,घरों में रखा कपड़ा अनाज नगदी रुपया बच्चो के कापी किताब सब कुछ बह गया,बर्बाद हो गया।जीवन थम गया है लोगो के चेहरे में बेबसी लाचारी साफ दिख रही।हमने अनेकों राहत शिवरों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुना और हाल-चाल जाना। दंतेवाड़ा भी गया था बाँगापाल, बड़े तुमनार, दंतेवाड़ा, आवराभाटा, सुरभि कॉलोनी, बालपेट (भैरमबद़) का दौरा किया।बालपेट हाई स्कूल व(भैरमबद़) के राहत शिविर भी गया था पीड़ितो से मुलाकात की।बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि जो राहत सामग्री मिल भी रहा है तो वो नाकाफी है। कुछ को मिला तो कुछ को नहीं।राहत पहुंचाने के नाम पर कर रहा केवल खानापूर्ति हो रहा, जिनका सबकुछ लुट गया उन्हें केवल 3 से 4 हजार की मदद दी जा रही है,राशन के नाम पर 4 – 5 लोगों के परिवार को केवल 100 ग्राम दाल और 3 किलो चावल दिया जा रहा,खाना बनाने का किचन का सारा समान तो बह गया माचिस की एक तिली भी नहीं है तो खाना कैसे बनेगा।बगैर बर्तन, गैस, लकड़ी, चूल्हा के ग्रामीणों को खाना बनाने में परेशानी हो रही है, पका हुआ खाना 3 बजे तक लोगो तक नहीं मिलरहा खाना बनवाने वाले अधिकारी कहते हैं कि खाना बना है पर बांटने की जिम्मेदारी उनकी नहीं,खाना जहां बनवा रहे वह गांव से तीन किमी दूर है ,खाना खाने उतना पैदल चल कर जाना होता है ,हेल्थ कैंप की व्यापक व्यवस्था नहीं..गर्भवती महिलाएं एवं अन्य ग्रामीण इलाज की तरस रहे है।दवाओं और इलाज की कमी से लोग बीमारी से जूझ रहे है।

       प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा हमारी मांग है कि बस्तर के हालात को सामान्य होने में समय लगेगा। ऐसे समय यह आवश्यक है कि सरकार अपनी पूरी क्षमता का उपयोग क्षेत्र के अधोसंरचना के साथ-साथ यहां के आम आदमी की मदद में लगाये।हमारी मांग है कि बस्तर के बाढ़ प्रभावितों के लिए केंद्र और राज्य दोनों विशेष पैकेज की घोषणा करे.भाजपा डबल इंजन की सरकार का दंभ भरती है।हम मांग करते है राज्य सरकार बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सर्वे के लिए केंद्र सरकार से मांग करे और केंद्र सरकार यहां के लिए विशेष राहत पैकेज दे।आज मुख्यमंत्री बस्तर दौरे पर आए है हम उनसे मांग करते है कि उनका दौरा सिर्फ खानापूर्ति न साबित हो ,राहत और मुआवजे की ठोस घोषणाएं की जाय उस पर त्वरित अमल भी हो,ऐसे समय जब बस्तर पर संकट था प्रदेश के मुखिया विदेश प्रवास पर थे।विदेश से आने के बाद वे रायपुर में ढोल नगाड़े फूल मालाओं से अपना स्वागत करवा रहे थे मुख्यमंत्री में संवेदनशीलता होती तथा बस्तर के लिए पीड़ा होती तो वे अपना जापान,कोरिया का दौरा बीच में छोड़ कर बस्तर आते वे आज आए है।अमित शाह,दोनों उप मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,राजस्व मंत्री आपदा प्रबंधन मंत्री कोई भी बस्तर नहीं आया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने कहा तुरंत सरकार यह कदम उठाए

       बस्तर में भारी बारिश से जनजीवन तबाह हो गया है। अनके गांवों का संपर्क टूट चुका है, अनेकों रास्ते बंद हो चुके हैं, सैकड़ों लोगों का घर बारिश से टूट चुका है, स्थितियां चिंताजनक है। प्रभावित घरों के निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाय।

       टूट चुके मार्गो पुल पुलिया का मरम्मत शुरू कर आवागमन को बहाल किया जाय।बिजली व्यवस्था तुरंत बहाल की जाय।प्रभावितो का व्यवस्थापन सुरक्षित स्थान पर उनकी सहमति से किया जाय।प्रत्येक प्रभावित परिवार को 50हजार रुपए की तात्कालिक सहायता और 10लाख रु का मुआवजा दिया जाय।स्कूली बच्चों को कापी किताब बस्ते स्कूल ड्रेस उपलब्ध करवाया जाय, स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत बहाल की जाय,जब तक तात्कालिक राहत राशि 50000और मुआवजा राशि दस लाख का वितरण नहीं हो जाता सरकार प्रभावित क्षेत्रों में सभी के लिए पका भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से करे ।

       इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, कविता साहू,राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,अजय बिसाई आदि मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *