नंदनी खुंदनी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रभक्ति का आयोजन

       दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत नंदनी खुंदनी में ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत भवन सहित प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद, होनेस्टी पब्लिक स्कूल और सीजी एकेडमी स्कूल में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

       इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती खुशबू घनश्याम यादव, उप सरपंच लोकेश जैन, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव, पंचगण श्रीमती हष्मिता पटेल, श्रीमती राजकुमारी साहू, ओमप्रकाश साहू, मुकेश साहू, महादेव साहू, श्रीमती धनेश्वरी पटेल, श्रीमती शिला जांगड़े, तारणदास गिधौड़े, सुरेश पाटिल, श्रीमती पार्वती जांगड़े, श्रीमती राधा पटेल, श्रीमती राजकुमारी पाल, तरुण जैन, श्रीमती पुन्नी साहू, श्रीमती रूपेश्वरी पाल, रामकली गोंड, जनक पाल, श्रीमती संतोषी निषाद, जनपद सदस्य श्रीमती मंजू पाटिल सहित ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

       कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती खुशबू यादव ने कहा कि – “आजादी हमें यूँ ही नहीं मिली, बल्कि हमारे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर, कलम और आंदोलनों के जरिए यह स्वतंत्रता दिलाई है। हमें इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा।”

       उप सरपंच लोकेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के 78 वर्षों में भारत ने खेल, मनोरंजन, विज्ञान और रक्षा सहित हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है। वहीं, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव ने कहा कि यह दिन बलिदानियों की स्मृति को नमन करने का अवसर है। ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और वे देशभक्ति से प्रेरित होकर आगे बढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *