दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 15 अगस्त को वार्ड क्रमांक 7 स्थित नंदिनी नर्सिंग होम के सामने कांग्रेस कमेटी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नागमणि साहू, कैलाश नाटक, लक्ष्मण, महेंद्र सिंह, शिव साहू, सागर शिवाले, विनोद साहू, भारती साहू, नुकिता देवांगन, मंजूषा, धनेश्वरी, हेमपुष्पा, पुनीता, अशोक साहू और राजू यादव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।