फाइनल में कड़े मुकाबले में रावसाहेब गायकवाड़ और दिनेश गोदारा रहे उपविजेता
1 से 15 अगस्त तक आरआरपी सोसाइटी में हुआ दूसरा डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट
फेसबुक पर हुआ फाइनल मैच का लाइव प्रसारण, खेल प्रेमियों ने लिया आनंद
मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित कर खेल भावना को सराहा
दुर्ग। रॉयल बैडमिंटन क्लब, आरआरपी सोसाइटी द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित दूसरे डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
टूर्नामेंट में 6 टीमों का चयन लीग मैचों के लिए किया गया। कड़े मुकाबलों के बाद दो टीमें फाइनल तक पहुँचीं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
15 अगस्त को फाइनल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दीकेंद्र साहू (पार्षद, वार्ड क्रमांक-13) और आलेख बेहरा (महाप्रबंधक, एचसीपीएल) उपस्थित रहे।
फाइनल मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए निशांत साहू और श्रवण सिंह विजेता बने, जबकि रावसाहेब गायकवाड़ और दिनेश कुमार गोदारा उपविजेता रहे।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में राला रॉयल पार्क सोसाइटी परिवार का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति में प्रशांत नंदा, रावसाहेब गायकवाड़, रवींद्र कुमार, मोहित सोनवानी और नागेश राव ने सक्रिय भूमिका निभाई।
खेल प्रेमियों की सुविधा के लिए इस फाइनल मैच का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया गया तथा इसकी लाइव रिकॉर्डिंग ओरमिन पॉल द्वारा की गई।
मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने रॉयल बैडमिंटन क्लब और आरआरपी सोसाइटी परिवार को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।