कुम्हारी। भाजपा कुम्हारी मंडल द्वारा आयोजित “मोर तिरंगा मोर” अभियान का समापन आज भव्य रैली के साथ किया गया। रैली कांजी हाउस से प्रारंभ होकर बाजार चौक, प्रभात चौक, महामाया रोड और स्टेशन चौक होते हुए सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, वरिष्ठ नेता राकेश पांडे, पी.एन. दुबे, गोल्डी गोवस्वामी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा, महामंत्री दीपक चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष नारायण सोनकर, जे.पी. बैस उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक इमरान रिज़वी तथा सह-संयोजक गीता निलमर्कार थीं। इस अवसर पर पार्षद उमेश्वरी साहू, रितिक यादव, ओंकार मार्कण्ड, अश्वनी देशलहरे, डिकेश पटेल, मिथलेश यादव, राकेश पांडेय, गोल्डी गोस्वामी, राजकुमार सोनी, नारायण सोनकर, राजकुमार सिंह, रागिनी निषाद, इंदिरा कोसरिया, बबला चंद्राकर, स्वर्णलता, वीरू सिंह, सुमित द्विवेदी, उमेश साहू, अनुराग शर्मा, और वेद प्रकाश साहू सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।