प्रेस विज्ञप्ति कर। योगेश साहू विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अध्यक्ष अहिवारा प्रखंड ने अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा को ज्ञापन सौंपते हुए ध्यान दिलाया कि। बेसहारा गोवंश पशुओं की उचित व्यवस्था किया जाए क्योंकि बारिश के मौसम में सड़कों पर गोवंश मक्खियों से परेशान होकर बैठ जाते हैं जिससे वाहन चालक को अपनी जान पर खेल कर वहां से निकालना पड़ता है, वह ध्यान मुंहचलने पर जान-हानि दुर्घटना जैसे देखने को मिलते हैं! बजरंगियों के माध्यम से बेसहारा गोवंश पशुओं की समस्या के बारे में ध्यान दिलाना चाहता हूं अहिवारा सब्जी बाजार हो या अहिवारा क्षेत्र के आसपास दिनों में गोवंश से सावधान और रातों में गोवंश को बेसहारा गौ माता को कुत्तों से सावधान होना पड़ता है, ऐसा दुर्भाग्य स्थिति हमारे अहिवारा क्षेत्र में बना है कार्यकर्ताओं ने बताया मेंन रोड वह ग्रामीण क्षेत्र में आजकल हर तरफ गाय भैंस बछड़ा और खतरनाक कुत्ते सड़कों पर स्वतंत्र होकर घूमते दिखाई देते हैं यह पशु मालिकों द्वारा चराने के लिए खुले में छोड़ दिए जाते हैं, जिससे कॉलोनी और गली मोहल्ले में आने-जाने की समस्या हो गई है पशु सड़क के बीचो-बीच बैठ जाते हैं जिससे ट्रैफिक तक जाम हो जाता है तथा वाहनों के आगमन में परेशानी होती है कभी-कभी तो यह पशु आपस में बीच सब्जी बाजार में वह हाईवे रोड पर लड़ते हैं जिससे वाह आपस के लोग बहुत डरे हुए रहते हैं, ऐसे में नगर पालिका परिषद व पार्षद जनप्रतिनिधि के सभी मुख्य अधिकारी अपने मुंह में दही जमा कर बैठे हैं जो कोई प्रशासन से अधिकारी नगर क्षेत्र पर दौरे पर आए तो वह गौठन में कहीं भी नगर के बेसरा पशुओं को भरकर फोटो खींचवाकर और दर-पकड़ से सरकारी अधिकारी की आंखों में धुला झोंक लें जाति हैं और उसके पैसे भी पास करवा लेते हैं, लेकिन जिससे हिंदू संगठन वह हमारे जैसे बजरंगियों अपने जेब से गौवंश दुर्घटना होने पर उसकी इलाज करते हैं और उसको सही जगह पर छोड़ते हैं और पशु चिकित्सा डॉक्टर को फोन करने पर इधर-उधर का दुःख जाता है और मनमानी से दादागिरी करते हैं, ऐसे कर्मचारियों को दो-तीन साल एक क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं उसको तत्काल ट्रांसफर किया जाए और उसकी जगह नयी डॉक्टर लाया जाए जिससे बेजुबान जानवरों के इलाज में तेजी से आगे बढ़े ऐसी और प्रशासन से कुछ और ध्यान दिलाना चाहता हूं! साहू ने बताया हमारे क्षेत्र नगर पालिका के अंतर्गत एक बहुत बड़ी जंगल जैसे घेरा लगा हुआ बानबर के हाईवे के एक रोड किनारे में है यह बीएसपी के अंतर्गत आता हो लेकिन इसको अच्छे से घेरा करके हम सब बजरंगियों व नगर वासियों के सहमति से इस जगह में सभी गायों को सुरक्षित रखें क्योंकि यह बहुत बड़ी जंगल जैसी क्षेत्र है इस जगह में घास उग ऐसा भी बिज़ छिड़काव करें जिससे वहां गोवंश चारा चरने के लिए एवं पानी पीने का बहुत बड़ा तालाब जैसे जगह है जो की बहुत अच्छा रहेगा। इसमें हमारे और प्रमुख मांगे हैं..
01, गौ माता की सुविधा हेतु पशु वाहन की तत्काल व्यवस्था की जाए..
02, बेसहारा पशु सड़क किनारे रहती है बंद पड़ी गोटन तत्काल शुरू की जाए..
03, पशु की दुर्घटना बचाने हेतु रेडियम पट्टी गले में डाली जाए..
04, अहिवारा पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सभी गायों को धर पकड़ जारी किया जाए और सभी के कानों में नाम बिलस प्लेट नंबरिंग के साथ दर्शाया जाए..
05.नंदिनी अहिवारा पशु चिकित्सा डॉक्टर अल्प चंद्राकर जी का मनमानी और दादागिरी इसको आए दिन देखने को मिलती है ऐसे डॉक्टर को तत्काल ट्रांसफर किया जाए ताकि और पशुओं की जान को हानि की संभावना न हो और वह बच जाए..
06, अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पशु चिकित्सा को 12 घंटे सेवा ऑपरेशन की सुविधा एवं डॉक्टर की सुविधा आपातकाल स्थिति को देखते हुए सुविधा उपलब्ध कराएं..
07, बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है यह सभी गायों को लेकर जब तक अभी वह गौठान के मरम्मत यह सही ढंग से नहीं बन रहा हो तब तक इन सभी गायों की सुरक्षा के लिए बानबर में एक खुला बहुत बड़ा जंगल जैसे घेरा लगाकर सभी को वहां रखा जाए आदि। इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित। योगेश साहू विहिप बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष, विक्की ठाकुर प्रखंड सहसंयोजक, बजरंग दल कार्यकर्ता राजा चौहान, संकेश्वर यादव, अनीश जैन, मनीष साहू,टिकेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।