मुस्लिम समाज नंदिनी नगर के द्वारा उमराह शरीफ (मक्का मदीना की यात्रा) पर जाने वाले नुरानी जामा मस्जिद, नंदिनी नगर के इमाम हाफिज व कारी मोहम्मद फरीद साहब और जनाब शेख शफीक साहब का बाद नमाजे जुमा दिनांक 25/05/2025 को नुरानी जामा मस्जिद में इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर नुरानी जामा कमेटी के सदर (अध्यक्ष) श्री शान मोहम्मद, उपाध्यक्ष शेख बसर, कमेटी मेम्बर नसीम अंसारी, मोहम्मद इजरान, अहमद अंसारी, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद नाहीद खान, रईस कौशर, जमशेद मोहम्मद, सरवर अली और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शान मोहम्मद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इमाम हाफिज व कारी मोहम्मद फरीद साहब और जनाब शेख शफीक साहब को उमराह शरीफ पर मुस्लिम समाज नंदिनी के हाजी शेख ईदु साहब द्वारा भेजा जा रहा है और ये दोनों हजरात उमराह शरीफ पर दिनांक 28/07/2025 प्रातः 9 बजे नुरानी जामा मस्जिद नंदिनी नगर से रवाना होंगे।