ग्यारहवीं से पोस्ट ग्रेजुएशन तक रुकने की होगी निःशुल्क व्यवस्था, हर साल 200 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित, विधायक रिकेश की सराहनीय पहल

       भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले से वैशाली नगर भिलाई दुर्ग में अध्ययन के लिए पहुंचे एससी और ओबीसी वर्ग के बच्चों के आगामी शिक्षण सत्र से ठहरने और भोजन के लिए वैशाली नगर विधायक ने सराहनीय पहल की है। उनकी इस पहल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सहर्ष स्वीकृति दी है जिसके लिए विधायक रिकेश सेन ने उनका आभार व्यक्त किया है।

वैशाली नगर विस से लेकर दुर्ग जिले के सुदूर अंचलों तक के विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

       दुर्ग जिले और सुदूर अंचल से विद्या अध्ययन के लिए अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लगभग 200 युवक-युवतियों को विधायक रिकेश सेन की इस पहल का सीधा लाभ मिलने जा रहा है। इस सुविधा के तहत पंजीयन करवाने वाले इन दोनों वर्ग के 100-100 विद्यार्थी के शिक्षण संस्थान के लिए वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र में रहने की नि:शुल्क व्यवस्था विधायक श्री सेन करने जा रहे हैं, साथ ही ऐसे चयनित बच्चों को 1200 रूपये प्रतिमाह भोजन के लिए भी दिए जाएंगे।

उच्च शिक्षा में दूरी नहीं बनेगी अड़चन, स्नातकोत्तर तक मिलेगा लाभ

       वैशाली नगर विधानसभा से दुर्ग जिले तक इस सुविधा का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो कि पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति से आते हैं तथा परिवार के आर्थिक रूप से सक्षम न होने की वजह से दसवीं के बाद विद्या अध्ययन में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के बच्चों को ठहरने और भोजन की मिलेगी सुविधा

       विधायक रिकेश सेन ने बताया कि वैशाली नगर, भिलाई सहित दुर्ग जिले के ऐसे शासकीय स्कूल व महाविद्यालय जिससे इन दोनों वर्ग के बच्चे लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर निवास करते हैं तथा कक्षा 11वीं से विद्याध्ययन वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र में करना चाहते हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा। श्री सेन ने बताया कि यह सुविधा कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर तक प्रदान की जाएगी। कक्षा 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर तक अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के 100-100 विद्यार्थियों को उनके रहने तथा भोजन के लिए 1200 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। फिलहाल दोनों ही वर्ग से कुल 200 विद्यार्थियों से इस सुविधा का शुभारंभ वैशाली नगर विधानसभा से किया जा रहा है जिसका लाभ दुर्ग जिले के सुदूर अंचल के विद्यार्थियों को मिलेगा। यह योजना केवल शासकीय विद्यालय या महाविद्यालय में अध्ययन के लिए इच्छुक दोनों ही वर्ग के कुल 200 विद्यार्थियों को मिल सकेगा।

इच्छुक विद्यार्थियों को आगामी शिक्षण सत्र के लिए यहां करवाना होगा पंजीयन

       इच्छुक अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के कार्यालय जीरो रोड, शांति नगर भिलाई में पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। पंजीकृत एससी-ओबीसी वर्ग के चयनित कुल 200 विद्यार्थियों को 11वीं से स्नातकोत्तर तक किसी भी शासकीय संस्थान में अध्ययन के लिए इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। बशर्ते उनके अध्ययन केंद्र से उनका निवास 8 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *