नंदिनी,अहिवारा। थाना नंदिनी क्षेत्र में आज 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे बायपास रोड, अहिवारा स्थित नहर से एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, नहर में बहकर आए और पुलिया में फंसे इस शव की पहचान मान सिंह कुर्रे (उम्र 48 वर्ष, पिता इतवारी कुर्रे, निवासी सतनामी पारा, अहिवारा) के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, मृतक को 4 अक्टूबर की सुबह घर से निकलते देखा गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
मृतक का घर नहर के किनारे स्थित है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह नहर में गिरकर बह गया होगा और डूबने से उसकी मौत हुई।
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की और उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज कचंदूर भेजा। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने आएगा।
वर्तमान में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।