नंदिनी। भीषण गर्मी में प्यास बुझाने और हरियाली का संदेश देने के लिए क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन ने सामाजिक जिम्मेदारी का बड़ा उदाहरण पेश किया है। संस्था की ओर से थाना नंदिनी परिसर में आम जनता और पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक वाटर कूलर लगाया गया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को अब ठंडा और स्वच्छ पानी आसानी से मिल सकेगा।
संस्था का वादा : जहाँ जनता, वहाँ हमारी जिम्मेदारी
कार्यक्रम में मौजूद ब्रांच एरिया मैनेजर तुनेश चैंबरे ने बताया कि संस्था का मकसद सिर्फ व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि जनहित और सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देना भी है।
उन्होंने कहा –
“हमारी संस्था का दायित्व है कि जहाँ भी स्कूल, कॉलेज, तहसील या थाना जैसे सार्वजनिक स्थल हैं, वहाँ आमजन की सहूलियत के लिए हम वाटर कूलर उपलब्ध कराएँ। इसके साथ ही हमारी कंपनी समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाती है, ताकि समाज को स्वच्छ व हरित वातावरण मिल सके।”
पुलिस-जनता का संगम : वृक्षारोपण ने भरी नई ऊर्जा
वाटर कूलर स्थापना के साथ ही परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर, सब-इंस्पेक्टर अग्रसेन जगत, भीखम साहू, हेमलता वर्मा, सहायक उप निरीक्षक और पूरे थाना स्टाफ ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कंपनी प्रतिनिधि भी रहे सक्रिय
इस सामाजिक पहल में संस्था के ब्रांच मैनेजर होरीलाल प्रजापति और बी.यस.टी. महेश पटेल की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम में सबने मिलकर परिसर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया।
जनता में खुशी : ‘कंपनी ने दिया ठंडे पानी और हरियाली का तोहफा’
गर्मी में प्यास से बेहाल जनता और थाना आने वाले आम नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया। लोगों का कहना है कि अब नंदिनी थाना परिसर में उन्हें प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिलेगा, साथ ही वृक्षारोपण से वातावरण भी सुखद होगा।
सामाजिक जिम्मेदारी की चमकती तस्वीर
थाना नंदिनी का यह आयोजन इस बात का गवाह है कि जब कॉरपोरेट और प्रशासन मिलकर काम करें, तो समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर दौड़ जाती है। क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन की यह पहल निश्चित ही आने वाले समय में जनहित और पर्यावरण संरक्षण की नई प्रेरणा बनेगी।