कोसरिया यादव युवा समाज सम्मान समारोह में मंत्री गजेन्द्र यादव ने की 20 लाख की सहायता राशि की घोषणा

       दुर्ग। कोसरिया यादव युवा समाज, मठपारा दुर्ग द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर समाजजनों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल-फल भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।

       समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गजेन्द्र यादव ने समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें समाज का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है। यादव ने समाज के लोगों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को नई दिशा दे सकती है। आज भी समाज शिक्षा के क्षेत्र में पीछे है, ऐसे में हर परिवार को अपने बच्चों—विशेषकर बेटियों—को अवश्य पढ़ाना चाहिए।

       मंत्री यादव ने उपस्थित जनों को शासन की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक उन्नति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा इनका लाभ लेकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। युवा समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज और प्रदेश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

       कार्यक्रम में सभापति श्याम शर्मा, पार्षद नरेंद्र बंजारे, द्वारिका साहू, गोविन्द देवांगन, कुलेश्वर साहू, गुलाब वर्मा, कमल देवांगन, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, बंटी चौहान, लोकेश यादव, पुन्नाराम यादव, नारायण यादव, अरुण यादव, ईश्वर यादव, गणेशराम यादव, सुरेश यादव, पवन यादव, दादू अहीर, डॉ. मनोज यादव, किशोर यादव, सुखदेव यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

       इस भव्य आयोजन में महिलाओं का भी विशेष योगदान रहा, जिनकी सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बनाया। समारोह में उपस्थित जनसमूह और उमंग-उत्साह ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *