जामुल। नगर पालिका परिषद जामुल में अनेकों विकास कार्य जारी है इसी तारतम्य में नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने वार्ड क्र. 06 में पांच लाख रूपये के लागत से सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया।भूमि पूजन अवसर पर नपा अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि हमारे जामुल नगर पालिका में बहुत ही बड़े बड़े विकास के कार्य हो रहे हैं और हमारे परिषद के सभी सम्मानीय सदस्यों की सहमति एवं आम जनता की भावना अनुरूप लगभग सभी कार्य हो रहे हैं। वास्तविक रूप से जमीन पर कार्य हो जिसका मुल्यांकन स्वयं जनता करें और जनता संतुष्ट हो वही वास्तविक विकास है। मैं वार्ड 06 के समस्त वार्ड वासियों को बधाई देता हूं कि उनकी मांग के अनुरूप उनके वार्ड में आज पांच लाख रूपये की लागत से सीमेंटीकृत मार्ग बनना प्रारंभ हो गया है। जिसका शीघ्र लाभ आप सबको मिलेगा और मैं आप सभी जनता जनार्दन से यही आशा करता हूं कि ऐसे ही विकास कार्यों के लिए आप सबका सहयोग एवं सुझाव हमेशा मिलता रहेगा। भूमि पूजन अवसर पर वार्ड पार्षद संजय देशलहरे, पार्षद रामदुलार साहू, अध्यक्ष प्रतिनिधी विशेश्वर वर्मा वार्ड वासी दुर्योधन साहू, देवकी लहरे, कौशिल्या देशलहरे, गिरधर भारती, छोटकु भारती, बड़कु भारती सहित नागरिकगण उपस्थित थे।