श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और आई आई टी भिलाई नवाचार ,तकनीकी पर मिलकर करेंगे कार्य

       भिलाई। स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा आई आई टी भिलाई के साथ मिलकर तकनीकी,कृषि,स्वास्थ्य के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने एम ओ यू में हस्ताक्षर किए। आई आई टी भिलाई की इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के साथ आज अधिकारियों ने अनुबंध किया।

       विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ स्मिता सिलेट ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,भारत सरकार के द्वारा नेशनल मिशन फॉर इंटरडिसिपलिनरी साइबर फिजिकल सिस्टम के अंतर्गत आई आई टी भिलाई को नोडल सेंटर बनाया गया है जिसमें टेक्नोलॉजी इनोएशन हब के माध्यम से तकनीकी,कृषि,स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार और विकास के कार्य सतत रूप से किए जाएंगे।इन्हीं उद्देश्यों को लेकर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन का गठन किया गया है।

       आई आई टी भिलाई के फाउंडेशन और श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में इंटरप्रेन्योरशिप,शोध परियोजनाओं,स्किल डेवलपमेंट,और शैक्षणिक गुणवत्ता के कार्य किए जाएंगे जिससे विधार्थियों,शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

       कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज का समय कौशल विकास और इंटरप्रेनरशिप का है। हमारी शिक्षा कौशल पूर्ण और रोजगारोपयोगी हो। उन्होंने आई आई टी के साथ एम ओ यू से विधार्थियों को अपना हुनर और ज्ञान दिखाने का अवसर मिलेगा । प्रोत्साहन से विधार्थियों में आगे बढ़ने की ललक बढ़ती है।

       श्री गंगाजली शिक्षण संस्थान की प्रेसिडेंट डॉ जया मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आई आई टी भिलाई के साथ मिलकर शैक्षणिक उन्नयन,शोध कार्य और नवाचार के साथ विधार्थियों , शिक्षकों के विकास के लिए विभिन्न प्रॉजेक्ट,वर्कशॉप, सेमिनार,स्टार्टअप,पेटेंट के लिए भी कार्य होगा।डॉ मिश्रा ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय और आई आई टी भिलाई के बीच नालेज एक्सचेंज प्रोग्राम खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

       इस अनुबंध से विधार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के साथ अंचल में अंतरराष्ट्रीय शोध कार्य को बढ़ावा मिलेगा।विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आई आई टी भिलाई से फाउंडेशन के सी ई ओ डॉ प्रशांत माथुर,सी टी ओ डॉ विष्णु वैभव द्विवेदी,प्रोजेक्ट असिस्टेंट डॉ प्रीति तिवारी उपस्थित थे।

       विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आई पी मिश्रा ने एम ओ यू के लिए बधाई दी है और कहा कि इससे शोध कार्य में गति आएगी तथा नवाचार पर अच्छा कार्य हो सकेगा।कुलपति डॉ ए के झा ने भी अपने उद्बोधन में एम ओ यू को विश्वविद्यालय के लिए मिल का पत्थर बताया।कार्यक्रम का संचालन डॉ परख सहगल ने किया।आभार डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ श्रुति तिवारी ने किया।इस अवसर पर डॉ स्वरणली दास पॉल,डॉ धनेश जोशी,डॉ संदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *