11 साल से फरार हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

      नंदिनी/अहिवारा, दुर्ग। हत्या के मामले में पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहा आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी (41 वर्ष), निवासी कुरूद थाना जामुल आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एसीसीयू और थाना नंदिनी नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, साइबर तकनीक और सूचना संकलन की मदद से आरोपी को 18 सितम्बर 2025 को उसके कुरूद स्थित निवास ढाचा भवन से गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण

  • दिनांक 17 मार्च 2014 को नंदिनी टाउनशिप में होली त्योहार के दौरान पानी पाउच मांगने की बात पर विवाद हुआ।

  • विवाद में आरोपीगण ने राकेश दास व उसके साथियों के साथ मारपीट की।

  • घायल राकेश दास की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

  • इस मामले में अपराध क्रमांक 47/2014, धारा 294, 506, 323, 307, 302, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया था।

अब तक की कार्रवाई

  • इस प्रकरण में 6 आरोपी (जसपाल सिंह, रतन दत्ता, दीपकधर, मंजीत सिंह, रितेश पासवान, दीपक उर्फ मोनू शुक्ला) पूर्व में ही गिरफ्तार होकर न्यायालय में चालान पेश किए जा चुके हैं।

  • जबकि मुख्य आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी घटना दिनांक से फरार था और लगातार भेष बदलकर ठिकाने बदल रहा था।

गिरफ्तारी

  • 11 साल की लंबी फरारी के बाद 18 सितम्बर 2025 को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

  • पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

  • विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *