नंदिनी, अहिवारा। मलपुरी कला (थाना नंदिनी) निवासी भूषण कुर्रे (पिता–घनश्याम कुर्रे, आयु 20 वर्ष) ने 7 सितंबर 2025 को चूहा मारने की दवाई खा ली। परिजनों ने तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।
घर पहुँचने के बाद तबीयत फिर बिगड़ने पर 13 सितंबर को उसे शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 14 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना नंदिनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।