दुर्ग। विकासखंड बेरला में विज्ञान, कला एवं विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए शा.उ.मा.वि. कंडरका की व्याख्याता श्रीमती पुष्पा नायक को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान विधायक श्री दीपेश साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुष्पा नायक के निरंतर परिश्रम, विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की उनकी सक्रियता और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की गई।
विद्यालय परिवार ने इस सम्मान को गौरव की बात बताया और श्रीमती नायक को बधाई दी।