पोटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

       दुर्ग। दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों और हितग्राहियों को आवास निर्माण की प्रक्रिया, निर्धारित क्षेत्रफल, निर्माण की गुणवत्ता और किस्त की राशि मिलने की समयावधि संबंधी विस्तृत जानकारी उच्च अधिकारियों द्वारा दी गई।

       कार्यक्रम में यह भी स्पष्ट किया गया कि फर्जी अकाउंट या आधार संबंधी तकनीकी समस्याओं के कारण कई बार हितग्राहियों को समय पर किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो पाती। इस समस्या के समाधान हेतु बैंक अधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि एनपीसीआई (NPCI) फॉर्म अथवा डीबीटी (DBT) अनुमति पत्र भरने के बाद राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच जाती है और किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती।

       बैंक अधिकारियों ने हितग्राहियों को आश्वस्त किया कि इस प्रक्रिया से अब भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

       कार्यक्रम में विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत अध्यक्ष लिमन साहू, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, जनपद सीईओ सहित ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में हितग्राही, ग्रामीण, कॉलेज एवं आईटीआई-हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राएँ तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *