बीमारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे यादव ने सीएम को लिखा था इच्छामृत्यु का पत्र
पूर्व सीएम बघेल ने परिवार से की बात, बेहतर इलाज का दिया भरोसा
रायपुर AIIMS में शुरू हुआ उपचार, बघेल ने अस्पताल जाकर जाना हालचाल
बघेल बोले—“इस संकट की घड़ी में कांग्रेस और समाज, यादव के साथ खड़ा है”
जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद, परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विशंभर यादव ने अपनी बीमारी और आर्थिक तंगी के कारण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की थी। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जाते समय सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद से वे दिव्यांग हो गए। आर्थिक संकट के चलते वे अपना उचित इलाज नहीं करा पा रहे थे।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके समर्थन में आगे आए। उन्होंने यादव और उनके परिवार से बात कर बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। बघेल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस और पूरा समाज विशंभर यादव के साथ खड़ा है।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की कि उन्होंने विशंभर यादव की पत्नी से आग्रह किया था कि उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया जाए। उन्होंने संतोष जताया कि अब रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उनका इलाज शुरू हो गया है।
सोमवार को बघेल एआईआईएमएस पहुँचे और यादव से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी भेंट कर ढांढस बंधाया और कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होने पर वे और पूरा समाज हरसंभव सहयोग करेगा।
भूपेश बघेल ने उम्मीद जताई कि चिकित्सकों की देखरेख और सामूहिक प्रयासों से विशंभर यादव जल्द ही स्वस्थ होंगे और पुनः सक्रिय जीवन जी सकेंगे।