नंदिनी, अहिवारा। ग्राम झूमर के पूर्व सरपंच नरेश कुर्रे का 41वाँ जन्मदिन ग्रामवासियों के बीच हर्षोल्लास और आत्मीयता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण एवं सैकड़ों ग्रामीणजनों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जन्मदिन की बधाई देने के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के उपाध्यक्ष राकेश जसपाल, छत्तीसगढ़ टाइम्स के प्रधान संपादक कुंवर सिंह चौहान, समाचार लोक के संपादक प्रदीप गोयल, पूर्व सरपंच निर्मला कुर्रे, अजय कुमार, जितेंद्र कुर्रे, मोहन पाल, विजय चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पूर्व सरपंच श्री नरेश कुर्रे ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।