खाद-बीज की कमी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

       अहिवारा। खरीफ फसल की बुआई की तैयारी के बीच प्रदेश के किसानों को सहकारी समितियों में डीएपी खाद और बीज की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा ने सेवा सहकारी समिति मर्यादित अहिवारा में विरोध प्रदर्शन किया।

       प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि किसानों को खाद-बीज की पर्याप्त मात्रा में तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे बुआई कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

       इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता कैलाश नाहटा, झूमुक साहू, ओनी महिलांग, उषा सोनवानी, नागमणि साहू, भुवन साहू, मनीष बंजारे, उमेश बंजारे, महमुद लक्ष्मनना, बिंजू बहादुर, त्रिलोक बंजारे, शिव साहू, पुरुषोत्तम पटेल, केशव महिलांग, मंजूषा यादव, राजू यादव, सोमनाथ, आशीष, वेद प्रकाश एवं नगर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

       नगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यदि जल्द ही खाद-बीज की आपूर्ति नहीं की गई, तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *