किसान, मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता, शीघ्र समाधान की मांग की
नारधा, अहिवारा। नारधा सोसायटी में आज दिनांक 30 जून 2025 को खाद एवं बीज की कमी को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान खरीफ सीजन में खाद और बीज की भारी कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे किसानों को समय पर बोनी करने में कठिनाई हो रही है। प्रतिनिधियों ने प्रशासन से तत्काल आवश्यक मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराने की माँग की।
कार्यक्रम के समापन पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाया जाएगा और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने के इस आयोजन में बड़ी संख्या में किसान भाइयों, मजदूरों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। इस अवसर पर सभी उपस्थित किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।