पत्रकार को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, नंदिनी थाना में मामला दर्ज

       नंदिनी-अहिवारा। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार और धमकियों की कड़ी में एक और गंभीर मामला सामने आया है। हरि कृपा गैस के संचालक अरविंद अग्रवाल पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पत्रिका समाचार के संवाददाता को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद अहिवारा क्षेत्र में अवैध बिल्डिंग निर्माण का मामला लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है। नवपदस्थ सीएमओ अंकुर पांडे द्वारा बिना अनुमति के चल रहे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई के प्रयास किए गए, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते यह कार्रवाई रोक दी गई

       इस विषय पर इंडियन न्यूज़ द्वारा प्रकाशित एक समाचार को पत्रकार गोवर्धन ताम्रकार ने स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया। इससे आक्रोशित होकर गैस एजेंसी संचालक अरविंद अग्रवाल ने रात्रि में फोन कर पत्रकार को गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

       घटना की गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अर्जुन राजपूत, उपाध्यक्ष राकेश जसपाल सहित कई पत्रकार थाने पहुंचे और थाना प्रभारी मनीष शर्मा को आवेदन सौंपा। तत्काल एएसआई सूरज भान सिंह द्वारा मामला दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।

       इस मौके पर पत्रकार कुंवर सिंह चौहान, प्रदीप गोयल, सेंटी दास सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एकजुट होकर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की।

       प्रेस जगत में व्याप्त असुरक्षा की भावना और पत्रकारों के साथ बढ़ते हुए हमलों पर अब शासन-प्रशासन को गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है। सवाल यह भी उठता है कि समाज को आईना दिखाने वाले पत्रकार यदि असुरक्षित महसूस करें, तो लोकतंत्र की चौथी स्तंभ की निष्पक्षता पर गहरी चोट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *