बानबरद स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ विशेष आयोजन

       अहिवारा। योग, जो अनादिकाल से मानव के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने का प्रभावी माध्यम रहा है, आज विज्ञान और शास्त्र दोनों द्वारा सिद्ध एवं मान्यता प्राप्त विधा है। इसी उद्देश्य को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रेरणा से हर वर्ष 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

       इसी क्रम में बानबरद स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी प्रभारी भूमिका श्री नटवर ताम्रकार (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष) द्वारा निभाई गई, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व श्री रामजी निर्मलकर (अध्यक्ष, भाजपा अहिवारा मंडल) के मार्गदर्शन में हुआ।

       इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, वार्ड पार्षद श्री मुकुंद पटेल, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्री अनुज साहू, पूर्व पार्षद लीलाधर साहू, पूर्व सरपंच जितेन्द्र यादव, छाया पार्षद देवेंद्र कोसरे, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह, शुभम ताम्रकार, साहिल खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक और विद्यालय के छात्रगण उपस्थित रहे।

       योग सत्र में विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों का अनुभव हुआ और उसे दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *