सुशासन तिहार 2025 के तहत नगर पालिका अहिवारा में निराकरण शिविर सम्पन्न

वार्ड क्रमांक 03, मंगल भवन में 8 मई को शिविर

8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण

नगर पालिका अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

मुख्य बिंदु:
प्रथम निराकरण शिविर का आयोजन:

अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 03 में 8 मई को आयोजित किया गया शिविर

8 से 11 अप्रैल 2025 के बीच प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया

समस्याओं का त्वरित समाधान:

संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में समस्याओं का मौके पर ही निराकरण

नागरिकों को शासन की योजनाओं से जोड़ने का सशक्त प्रयास

नए आवेदन भी लिए गए:

आमजन से नई शिकायतें और समस्याएं भी दर्ज की गईं

आगामी शिविरों में इनका समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन

जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति:

अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्री अशोक बाफना और सीएमओ सहित कई पार्षद रहे मौजूद

अनुज साहू, श्रीमती इंदिरा बंजारे, श्रीमती संतकुमारी ठाकुर, शिवनारायण अग्रवाल सहित अन्य पार्षदों ने भागीदारी की

शासन-जनता के बीच सेतु:

शिविर ने शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शिता और विश्वास को मजबूत किया

त्वरित सेवा वितरण के जरिए “सुशासन” की अवधारणा को ज़मीन पर उतारने का प्रयास

       अहिवारा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के अंतर्गत नगर पालिका अहिवारा में दिनांक 08 मई को वार्ड क्रमांक 03, मंगल भवन में प्रथम निराकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 के बीच प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही, शिविर में आम नागरिकों से नए आवेदन भी लिए गए।

       इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री विद्यानंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्री अशोक बाफना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपअभियंता एवं कई सम्माननीय पार्षदगण — श्री अनुज साहू, श्रीमती इंदिरा बंजारे, श्रीमती संतकुमारी ठाकुर, श्री शिवनारायण अग्रवाल, श्रीमती कीर्ति सिवाले, श्री पुष्पा साहू, श्री ईश्वर शर्मा, श्री पुरूषोत्तम वर्मा, श्री इंद्रजीत राउत एवं श्री मुकुंद पटेल — की गरिमामयी उपस्थिति रही।

       यह शिविर नागरिकों को शासन की योजनाओं से जोड़ने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *