राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में जुटे अधिकारी: संभाग आयुक्त और अन्य अधिकारियों ने स्थल और हेलीपेड का निरीक्षण किया
आई.आई.टी. भिलाई में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर: कलेक्टर, आईजी, और अन्य विभागीय अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की
26 अक्टूबर को प्रस्तावित है राष्ट्रपति का दौरा: सुरक्षा और आयोजन के मद्देनजर सभी विभागों के अधिकारी जुटे
दुर्ग। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 26 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित आई.आई.टी. भिलाई आगमन को ध्यान में रखते हुए आज संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री जितेन्द्र शुक्ला ने अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ आई.आई.टी. भिलाई कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड आदि की तैयारियों का जायजा लिये। साथ ही आई.आई.टी. के अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम दुर्ग, नगर निगम आयुक्त भिलाई, ई-पीडब्ल्यूडी, ई-पीडब्ल्यूडी (ई-एम), आरटीओ, सीएमएचओ, बीएसपी भिलाई के कार्यपालिक निर्देशक, एएसपी, आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर, सिविल सर्जन, जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।